Breaking News

भारत की जीत के बाद प्रीति ने पति के साथ जमकर खेली होली, शेयर की ये तस्वीर

लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कुछ दिनों पहले ही शादी की है। उन्होंने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद लॉस एंजिलिस में अपने पति और दोस्तों के साथ होली खेलकर इस जीत का जश्न मनाया। प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि प्रीति ने लॉस एंजिलिस में अपने अमेरिकी प्रेमी जीन गुडएनफ के साथ एक प्राइवेट समारोह में शादी कर ली थी। उनके पति गुडएनफ अमेरिका की एक पनबिजली कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं।

हाल ही में प्रीति ने यह भी कहा था कि शादी के बाद वो अपना सरनेम नहीं बदलेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मैं ज्यादा समय से मेरे पिता की बेटी रही हूं ना कि किसी की पत्नी।