Breaking News

बधाई हो... मिथिला के लाल 'छन्नू के छक्के' देखेगा इंडिया, अंडर-19 में हुआ सेलेक्शन


एक बार फिर से बिहार की धरती ने अपनी ओजस्वी क्षमता का परिचय दिया है। एक बार फिर से बिहार को अपने लाल के कारनामे पर गौरवान्वित होने का मौका मिला है। 
भारतीय अंडर -19 क्रिकेट टीम में ईशान किशन के बाद समस्तीपुर के अनुकूल राय उर्फ़ छन्नू का चयन टीम में बतौर ऑलराउंडर हुआ है। वो बायें हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं। अनुकूल का चयन इंग्लैंड की जूनियर टीम के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए किया गया है।

एक साल में दो बिहारी अंडर-19 में 
महज एक साल के अंदर ये दूसरा मौका है जब किसी बिहारी प्रतिभा ने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर टीम इंडिया में जगह बनायी है। इससे पहले बिहार के ईशान किशन ने भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनायी थी। आपको बता दें की भारत के अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान बिहार के ईशान किशन ही हैं। 

समस्तीपुर के रहने वाले हैं अनुकूल
अनुकुल राय उर्फ़ छन्नू बिहार के मिथिला क्षेत्र कहे जाने वाले समस्तीपुर के रहने वाले हैं। अनुकूल के पिता सुधाकर राय एडवोकेट हैं जबकि मां हाउसवाइफ हैं। अनुकूल ने क्रिकेट कोच ब्रजेश कुमार झा के देखरेख में क्रिकेट का ककहरा सीखा है।