Breaking News

40 दिवसीय 'साइकिल यात्रा' पर निकली मिथिला स्टूडेंट यूनियन


मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा आज शनिवार को मिथिला के विकास के मुद्दे पर साइकिल यात्रा की शुरुआत कि गई। साइकिल यात्रा की शुरुआत मधुबनी समाहरणालय के समक्ष डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस बाबत मीडिया को संबोधित करते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला प्रभारी रंधीर झा ने कहा कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य मुख्य रूप से मिथिला को भूख, कुपोषण, गरीबी, बेरोजगारी तथा पलायन मुक्त बनाने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना है। इस 40 दिवसीय यात्रा में यूनियन के दिल्ली, पटना इकाई सहित मिथिला क्षेत्र में काम कर रहे इकाइयों के सेनानी भी हिस्सा लेंगे। साइकिल यात्रा के पहले चरण में यात्रा के दौरान मधुबनी जिले के 11 प्रखण्ड, दरभंगा जिले के 7 प्रखण्ड और समस्तीपुर जिले के 5 प्रखण्ड में जाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। 

आज के साइकिल यात्रा के दौरान यूनियन के बिहार प्रभारी अविनाश भारद्वाज, मधुबनी जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण, प्रवेश झा, गोपाल चौधरी, सागर नवदिया सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।