बदल गई जिंदगी : खुसरूपुर के घनश्याम पांडेय नशामुक्ति केंद्र के वार्ड नंबर एक में भर्ती हैं। उनका कहना है कि अब वे शराब नहीं पीएंगे। इसकी लत छुड़ाने के वे यहां आए हैं। शुक्रवार को 12 बजे रोजाना शराब पीने वाले घनश्याम लस्सी पीते मिले। पूछने पर दर्द बयां करते हुए कहते हैं उन्हें शराब की लत है, लेकिन अब वे अब शराब से तौबा करना चाहते हैं। 25 वर्षीय घनश्याम शादीशुदा हैं। उनके दो बेटे भी हैं। लेकिन शराब की लत से जब परेशानी बढ़ गई तो उनके पिता ने उन्हें नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों की मेहनत रंग ला रही है अब वे शराब छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए बेताब दिख रहे हैं।
गलत संगत ने डाली शराब की लत : नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कुंदन कुमार सिंह (27) के चाचा एसके सिंह कहते हैं कि कुंदन पढ़ने में अव्वल था। लेकिन गलत संगत की वजह से वह नशे का आदी हो गया। लोगों ने कहा कि इसे नशामुक्ति केंद्र ले जाइए सुधर जाएगा। कुंदन की भी इच्छा है कि उसे शराब से छुटकारा मिल जाए। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होता है इलाज: नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि सुबह के आठ बजे से दोपहर दो बजे तक नशामुक्ति के उपाय, सुझाव व इलाज की व्यवस्था की गई है। केंद्र में चार स्टाफ नर्स के अलावा सात जूनियर रेजीडेंट्स व दो सीनियर डॉक्टर हैं।
Post Comment