Breaking News

दरभंगा में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियाँ

दरभंगा।अभिषेक कुमार : दरभंगा शहर को जाम से निजात दिलाना मतलब शायद सिर्फ बाइक वालो को परेशान करना ही रह गया है। वरना यदि मंशा जाम से निजात दिलाने की होती तो यूं खुलेआम वन-वे का उलंघन्न करने की हिम्मत सफेदपोशों की नही होती। ट्रैफिक नियम की धज्जियां कैसी उड़ती है,इसकी एक बानगी आज की तस्वीर में भी दिखती है  जो लहेरियासराय टावर से स्वीट होम चौराहे के बीच दिन के करीब साढ़े तीन बजे ली गयी है।यह वह जगह है जहाँ बगल में ही कोर्ट एवं पुलिस-प्रशासन के जिला से लेकर कमिश्नरी स्तर तक के तमाम कार्यालय अवस्थित हैं। और तो और,भीआईपी के साथ साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की स्कॉर्पियो भी वन वे का उलंघन करती नज़र आई। ऊपर से सोने पे सुहागा,इन नियमो की धज्जिया उड़ते पुलिस की गाडी भी देखते हुए चुप चाप गुजर जाती है। इस उदाहरण को देख कर आमलोगों को सहज अंदाजा लगा लेना चाहिए कि जब इतने महत्वपूर्ण स्थल पर प्रशासन के नाक के नीचे नियमो की धज्जियाँ उड़ रही है तो शहर के बाकी हिस्सों का क्या हाल होगा। साथ ही साथ प्रशासन द्वारा बार बार चलाये जाने वाला यातायात जागरूकता अभियान की भी पोल खुलती नजर आती है।