मैथिली धारावाहिक “एस.एन.झा के गजबे दुनिया” ने पुरे किये 50 एपिसोड
न्यूज़ मिथिला : आर्द्रा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले दूरदर्शन बिहार पर प्रसारित मैथिली धारावाहिक “एस.एन.झा के गजबे दुनिया” अगस्त महीने के पहले सप्ताह में 50वां एपिसोड पुरे करने जा रही है। जो की 50वां एपिसोड 4 अगस्त को प्रसारित किया जायेगा। मैथिली धारावाहिक के इतिहास में एक नया अध्याय लिख रहे इस धारावाहिक में एक पत्रकार की कहानी दिखाई गयी है। एक महत्वाकांक्षी पत्रकार सूर्य नारायण झा (एस एन झा) के पत्रकारिता जीवन और आम जनता की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने जैसे मुद्दे को लेकर परिवार और जिंदगी की भाग-दौड़ में एक आम इंसान के दैनिक जीवन में हास्य व्यंग्य के महत्ता को परिभाषित किया गया है। जो की लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
अपने शुरूआती दिनों में पत्रकारिता करने वाले इस धारवाहिक के निर्माता निर्देशक भवेश नन्दन झा जो की मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के रहने वाले है उन्होंने इस संदर्भ में शुभकामना व्यक्त करते हुए अपने फेसबुक वाल पर लिखा है की..
मित्रों, शुभेच्छुओं !
मेरे द्वारा निर्देशित और डीडी बिहार पर प्रसारित मैथिली धारावाहिक 'एस. एन. झा के गजबे दुनिया' इस वृहस्पतिवार, 4 अगस्त को अपने 50वें सप्ताह में प्रवेश कर रहा है... मित्रों आपके द्वारा सदैव मिले सहयोग व आपका मुझ पर विश्वास मुझे हर कदम संबल प्रदान करता रहा है।
इस अवसर पर अपने प्रोडक्शन हाउस 'आर्द्रा मूवीज प्रा. लिमिटेड' की टीम और धारावाहिक से जुड़े हर एक सदस्य को बधाई और आपका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।
आपको बता दें की इस साप्ताहिक धारावहिक का प्रसारण 16 जुलाई 2015 से हो रहा है, जो की हर बृहस्पतिवार को शाम 6:00 बजे डीडी बिहार चैनल पर प्रसारित किया जाता है।