Breaking News

अपनी लागत से 8.57 करोड़ रुपये दूर है 'कपूर एंड संस'

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और पाकिस्तानी अदाकार फवाद खान की हाल ही में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा पर आधारित फिल्म 'कपूर एंड संस' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 26.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट करके 'कपूर एंड संस' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी। तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म ने सोमवार का टेस्ट पास कर लिया। शुक्रवार को फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.75 करोड़ रुपये, रविवार को 11.75 करोड़ रुपये और सोमवार को 5.08 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इस तरह से फिल्म 'कपूर एंड संस' 31.43 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म 'कपूर एंड संस' 40 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है। अगर कमाई के हिसाब से देखा जाए तो 'कपूर एंड संस' अपनी लागत निकालने से 8.57 करोड़ रुपये की दूर है।