Breaking News

मेरे बेटे ने मुझे बेहतर इंसान बनाया: इमरान हाशमी


नई दिल्ली : अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उनके छह वर्षीय बेटे ने उन्हें एक बेहतर इंसान और एक जिम्मेदार पिता बनाया है। इसके अलावा उसने मुझे सिखाया है कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
स्प्रिंग फीवर 2016 में ‘पेरैंटहुड’ पर एक पैनल को संबोधित करते हुए हाशमी ने कहा, ‘‘आर्यन ने मुझे एक नया जन्म दिया है। उसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है और मुझे सिखाया है कि जीवन आपको प्रभावित करता है, यह आपको फर्श पर ले आता है लेकिन आपको खड़ा होना है, ठोकर खाना है, फिर गिरना है और फिर खड़ा होना है लेकिन कभी हार नहीं माननी है।’’
‘जन्नत’ के अभिनेता ने अपनी किताब ‘द किस ऑफ लाइफ’ के फर्स्ट लुक को जारी किया। इस किताब में उनके और उनकी पत्नी के समक्ष आई चुनौतियों के बारे में बताया गया है जब 2014 में उनका बेटा चार साल का था और उसका कैंसर का इलाज हो रहा था। इसे अगले महीने पेंग्विन इंडिया द्वारा प्रकाशित किये जाने का कार्यक्रम है।