Breaking News

केवटी में भीषण अगलगी में लाखों की क्षति

दरभंगा। जिले के केवटी थाने के बाढ़ पोखर गाव में गुरुवार को हुई भीषण अगलगी में तकरीबन 50 लाख से अधिक की संपत्ति जल गई। घटना में पाच दुकानों समेत एक ऑटो, दो मोटरसाइकिलें, छह साइकिलें और बेल्डिंग करने वाली मशीन के छह इंजन जल गए। आग बुझाने के क्रम में दुकानदार मो. एकराम बुरी तरह झुलस गया। इस बीच पुलिस -प्रशासन के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे। हालांकि, दमकल गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। घटना के कारण होली के रंग में भंग पड़ गया। पीड़ित लोग बदहवास हैं।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, बाढ़ पोखर गाव स्थित इब्राहिम मेमोरियल कॉम्प्लेक्स में घटना हुईं। सबसे पहले नेमत अंसारी के मोटर गैराज में आग लगी। देखते ही देखते शम्शुल हक की रजाई दुकान, अस्मिरुल हक की कपड़े की दुकान, रौशन इमाम पेंटर की दुकान, मो.एकराम की बेल्डिंग दुकान व गाजी सलाउद्दीन के जनरल स्टोर्स मं आग लगी। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला है। लोगों का कहना है कि पछुआ हवा के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी। बीडीओ मो.तौकीर हाशमी, प्रभारी सीआइ दिगंबर प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने जायजा लिया। दरभंगा-जयनगर एनएच-105 की जर्जरता के कारण दमकल गाड़ी समय पर नहीं पहुंची।