एक नजर वर्ल्ड टी-20 में ग्रुप-2 की अंकतालिका पर-
टीम मैच जीते हारे टाई रनरेट पॉइंट
न्यूजीलैंड 2 2 0 0 +1.375 4
पाकिस्तान 2 1 1 0 +0.999 2
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 0 +0.108 2
भारत 2 1 1 0 -0.895 2
बांग्लादेश 1 0 1 0 -1.749 0
बांग्लादेश को हरा चुके हैं एशिया कप में : हाल ही में टीम इंडिया ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। इस प्रकार उसने छठी बार एशिया कप अपने नाम किया। अब उसके नाम सबसे अधिक बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया ने शनिवार को खेले गए सुपर 10 के अहम मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। विराट कोहली ही इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने नॉट आउट 55 रन की पारी खेली।
प्लेयर्स के हौसले बुलंद : सभी खिलाड़ी पॉजिटिव मूड में हैं और उनके हौसले सातवें आसमान पर हैं। बेंगलुरू पहुंचने के बाद कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर की हैं। जसप्रीत बुमरा ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें उनके साथ युवराज सिंह, सुरेश रैना, आशीष नेहरा, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, 'रॉकस्टार' हार्दिक पांड्या और अजिंक्य रहाणे दिख रहे हैं।
बुमराह ने एक और फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे कप्तान धोनी के साथ बेंगलुरू रवाना हो रहे हैं। पाकिस्तान के साथ मैच में हीरो रहे विराट कोहली भी अपने दूसरे घर बेंगलुरू पुहंचकर खुश हैं। गौरतलब है कि विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं।
विराट ने भी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'वर्क आउट, प्रोटीन, म्यूजिक के बाद अब पूल की बारी। मैं अपने दूसरे घर (बेंगलुरू) में हूं।'