दरभंगा। अभिषेक कुमार : जहाँ एक और होली के अवसर पर हर तरफ जल बचाने का आह्वान हर स्तर पर प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है वहीँ दूसरी तरफ प्रशासन के नाक के नीचे हायाघाट में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जल की आपूर्ति की जगह बर्बादी का सिलसिला जारी है। अगर स्थानीय लोगों की माने तो करीब 6 महीने से अनवरत जारी है। जल की बर्बादी का नज़ारा देखने आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नही है। प्रखंड स्तर के हाकिमो के कार्यालय के बीच में ही दिख जाएगा। प्रखंड कार्यालय, बीआरसी भवन एवं थाना के बीच के क्षेत्र में घूम जाईये, अधिकारीयों भले दिखाई ना दे, पर आपको जल का दुरूपयोग जरूर दिख जाएगा। हाकिम और सरकार के प्रतिनिधि बस भाषणों में जल बचाने की कवायद ही जारी रखना चाहते हैं या कथनी को करनी में बदलने की इनकी मंशा भी है,इसका पता तो इसके लिए जिम्मेवार लोगों और नजरअंदाज करने वाले लापरवाह हाकिमो पर कारवाई की गंभीरता से ही पता चलेगा। अब देखने वाली बात यह है कि मामला प्रकाश में आने के बाद जिम्मेवार लोगों के साथ साथ नज़रअंदाज करने वाले पदाधिकारियों पर भी कोई कड़ी कारवाई होती है या मामले की लीपापोती का प्रयास शुरू हो जाता है।
हायाघाट में ग्रामीण जलापूर्ति के जल की हो रही बर्बादी
Reviewed by News Mithila
on
22 March
Rating: 5