Breaking News

एमएसयू के प्रयास से चीनी मील मजदूरों का नाम आया सामने

दरभंगा। बिभूति कुमार : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के चीनी मील आंदोलन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच सकरी चीनी मील के मजदूरों के बकाया वेतन के मामले में एमएसयू के हस्तक्षेप के बाद मजदूरों का नाम सार्वजनिक करने से बच रही मील प्रशासन ने सभी 107 मजदूरों का नाम सार्वजनिक किया है।
जानकारी हो की सकरी चीनी मील के मजदूरों का वेतन जिला प्रशासन के प्रयास के बाद वेतन जारी करने की स्वीकृति मिली थी। लेकिन मील प्रशासन द्वारा मजदूरों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा था। जिसकी जानकारी एमएसयू को सकरी गावं के प्रभाष झा के द्वारा होने पर एमएसयू के पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान लेकर सकरी चीनी मील के जीएम मोहन राम से बात किया गया। जिसके बाद ग्रामीण प्रभाष झा के हस्तक्षेप और बढ़ते दवाब को देखते हुए जीएम मोहन राम द्वारा सभी मजदूरों का नाम सार्वजनिक करने के साथ आश्वस्त किया गया की जल्द से जल्द सभी 107 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान किया जायेगा, साथ ही उन्होंने कहा की मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का धोखाधड़ी नहीं किया जायेगा।