Breaking News

एमएसयू के चीनी मील आंदोलन को लेकर जगह-जगह शुरू हुई बैठकें

दरभंगा। न्यूज़ मिथिला : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के चीनी मील आंदोलन को लेकर आज यूनियन के विभिन्न टीमों ने अलग-अलग जगह पर तैयारी सह समीक्षा बैठक की। जिसमें दिल्ली इकाई ने मिथिला विहार में बैठक की तो पटना और दरभंगा इकाई ने क्रमशः गांधी मैदान और सेंट्रल लाइब्रेरी LNMU के पास बैठक की। दिल्ली इकाई द्वारा बैठक के पश्चात दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पासवान के नेतृत्व में मिथिला विहार, किराड़ी, नांगलोई में आंदोलन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें दिल्ली टीम के राजा रॉय, रा. अध्यक्ष कमलेश मिश्र, रा. महासचिव नीतीश कर्ण, शिवेंद्र झा आशुतोष , विवेक झा व अन्य मौजूद थे। वहीँ पटना टीम की बैठक नीरज शेखर के नेतृत्व में गांधी मैदान में संपन्न हुआ। पटना टीम द्वारा जल्द से जल्द सक्रिय सदस्यता अभियान व चीनी मील आंदोलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। पटना टीम के बैठक में नंदलाल झा, अखिलेश कुमार, सोनू चौधरी, सुमन कुमार, राहुल झा, अमृत चौधरी, रजनीश कुमार, प्रहलाद कुमार, राज, नरेंद्र कुमार, मनोहर झा, प्रेम चंद्र सिंह, व अखिलेश कुमार उपस्थित थे। 
एमएसयू के आज तीसरी बैठक मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा के सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में निकिता गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। बैठक में आंदोलन को लेकर अलग-अलग कार्यों के लिये अलग अलग ग्रुप बनाकर काम करने का निर्णय लिया गया। जिसमें जन-जागरूकता अभियान व लोहट, रैयाम, सकरी, पंडौल, दरभंगा, मधुबनी, में "मैथिल जान भरू हुंकार, चीनी मील अपन अधिकार" नारों के साथ सक्रिय जनसम्पर्क डोर-टू-डोर करने का योजना बनाया गया। जहाँ मौके पर दरभंगा टीम के दरभंगा जिलाअध्यक्ष विमल मैथिल, दरभंगा प्रभारी विद्या भूषण राय, सागर नवदिया, विकास कुमार, लक्ष्मण कुमार, अजीत झा, सौरभ कुमार, रोहित झा, उमंग चौधरी व राष्ट्रिय टीम के बीजे बिकास और सौरभ सन्नी मौजूद थे। चौथी बैठक विकास पाठक के नेतृत्व में कलकत्ता टीम की हुई।