एमएसयू के आज तीसरी बैठक मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा के सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में निकिता गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। बैठक में आंदोलन को लेकर अलग-अलग कार्यों के लिये अलग अलग ग्रुप बनाकर काम करने का निर्णय लिया गया। जिसमें जन-जागरूकता अभियान व लोहट, रैयाम, सकरी, पंडौल, दरभंगा, मधुबनी, में "मैथिल जान भरू हुंकार, चीनी मील अपन अधिकार" नारों के साथ सक्रिय जनसम्पर्क डोर-टू-डोर करने का योजना बनाया गया। जहाँ मौके पर दरभंगा टीम के दरभंगा जिलाअध्यक्ष विमल मैथिल, दरभंगा प्रभारी विद्या भूषण राय, सागर नवदिया, विकास कुमार, लक्ष्मण कुमार, अजीत झा, सौरभ कुमार, रोहित झा, उमंग चौधरी व राष्ट्रिय टीम के बीजे बिकास और सौरभ सन्नी मौजूद थे। चौथी बैठक विकास पाठक के नेतृत्व में कलकत्ता टीम की हुई।