खेल समाचार। बिभूति कुमार : पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद क्रिकेट में अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। वे इस बार क्रिकेट की रियल पिच पर नहीं बल्कि रूपहले पर्दे की पिच पर छक्का लगाने की तैयारी में है। कीर्ति बिहार में क्रिकेट की दुर्दशा पर बन रही हिंदी फ़ीचर फ़िल्म ‘किरकेट’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग दरभंगा में चल रही है।
1983 की विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता भारतीय टीम के सदस्य, बीसीसीआई के चयनकर्ता रहे और एसोसिएशन ऑफ़ बिहार क्रिकेट के अध्यक्ष कीर्ति आज़ाद बिहार से लेकर दिल्ली की राजनीतिक पिच पर स्टार बनकर पहले ही उभर चुके हैं। कीर्ति आज़ाद धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही हिंदी फ़ीचर फ़िल्म ‘किरकेट’ में नायक की भूमिका निभा रहे हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल दरभंगा के विभिन्न लोकेशन पर चल रही है. वे रोज़ अपने हिस्से की शूटिंग करने पहुंच रहे हैं। ये फ़िल्म बिहार में क्रिकेट की दुर्दशा की कहानी पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी एक टीवी पत्रकार के रिसर्च से शुरू होती है. फ़ीचर फ़िल्म ‘किरकेट’ कीर्ति आज़ाद के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें साल 2000 में हुए बिहार के बंटवारे के बाद बिहार में क्रिकेट के दुर्दिन को दिखाया जाएगा. पूरी फ़िल्म में बिहार में क्रिकेट संघों की आपसी ज़ंग, क्रिकेट में राजनीतिक वर्चस्व, बीसीसीआई की भूमिका और भ्रष्टाचार को दिखाया जाएगा।
फ़िल्म के हीरो कीर्ति आज़ाद हैं। वे अपनी भूमिका खुद निभा रहे हैं। लेकिन फ़िल्म में बिहार क्रिकेट से जुड़े नेताओं, अधिकारियों और अन्य लोगों के चरित्र भी गढ़े गए हैं. फ़िल्म में भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी, सुरेंदर खन्ना, अजय जडेजा, किरण मोरे भी अपने रोल खुद करते नजर आएंगे। फ़िल्म की शूटिंग दरभंगा, पटना और दिल्ली में पूरी होगी. ये फ़िल्म फरवरी 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ होगी. इसकी पटकथा सोनू झा ने लिखी है, निर्माता आरके जालान और निर्देशक योगेंद्र सिंह हैं. फ़िल्म में सोनम छावड़ा, विशाल तिवारी समेत कई जाने पहचाने चेहरे भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
‘किरकेट’ की कहानी बिहार से शुरू होकर दिल्ली तक जाती है। जानकारों का मानना है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी से आर-पार की लड़ाई लड़ रहे कीर्ति आज़ाद इस फ़िल्म के माध्यम से देश के लोगों तक अपनी आवाज़ प्रभावकारी ढंग से पहुंचाने की क़वायद में हैं।
माध्यम : अन्य
कीर्ति आज़ाद ने दरभंगा में शुरू की 'किरकेट' सिनेमा की शूटिंग
Reviewed by News Mithila
on
04 April
Rating: 5