Breaking News

शराबबंदी के बाद नेपाल जा रहे शरा​बी, कॉरेक्स सिरप की बढ़ी डिमांड

मधुबनी। बिहार में शराबबंदी के बाद अब शराबियों ने शराब पीने और नशा करने के लिए नया ठिकान ढूंढ लिया है। बिहार के शराबी अब नेपाल में जाकर शराब पी रहे है, भारत-नेपाल सीमा से लगे नेपाली क्षेत्र में लोगा शराब पीने जाने लगे है।
जानकारी के मुताबिक जयनगर मुख्यालय से सिर्फ एक किमी दूरी पर नेपाल के इनरवा बाजार में कई तरह के शराब मिलते है। यहां महुआ दारू की दुकानें भी है, यहां तक की कुछ महुआ दारू की दुकाने तो नो मेन्स लैंड में भी है। सीमा खुला होने के कारण दोनों देशों के लोग आते-जाते रह​ते है।
गौरतलब है कि एक अप्रैल से पूरे बिहार में देसी शराब पर रोक लगा दी गई है। साथ ही राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए विभिन्न अस्पतालों में नशामक्ति केंद्र बनाए गए है, शराबबंदी के बाद नशा करने के लिए लोग कई अन्य तरीकों को इस्तेमाल करने लगे है। जिनमें खांसी का सिरप कोरेक्स भी शामिल है, हालांकि कोरेक्स सिरप बेचने पर पहले ही रोक लगा हुआ है।