दिल्ली। न्यूज़ मिथिला : मिथिलालोक फाउंडेशन ने मैथिली के प्रसिद्ध गायक विकास झा को आज ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। झा मैथिली के जाने माने गायक हैं। झा ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। मिथिलालोक ने मिथिलांचल के सामाजिक , सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के लिए पाग बचाउ अभियान का शुभारम्भ किया है। संस्था का उद्देश्य मिथिला की सभ्यता एवं संस्कृति का संवर्धन करना है। समाज में सभी जाति, धर्म के लोगो के बीच सदभाव पैदा करना भी संस्था का उद्देश्य है। आज विकास के दौर में पीछे जा चुके मिथिलांचल के युवाओं को स्वाबलम्बी बनने की प्रेरणा देकर आगे बढ़ाना भी संस्था के उद्देश्य में ऊपर है। ब्रांड एम्बेस्डर बनाए जाने पर विकास झा ने कहा कि संस्था के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए मैँ हर संभव प्रयास करूंगा। 'मिथिलालोक' फाउंडेशन के चेयरमैन डॉo बीरबल झा ने कहा कि विकास झा मिथिलांचल के युवाओं के आइकॉन हैं। मुझे विश्वास है वे संस्था के अभियान ' पाग बचाउ ' को जनजन तक पहुंचाएंगे। डॉo झा ने आगे कहा कि मैं चाहता हूँ कि जिस तरह से पंजाबियों की पहचान उनकी पगड़ी से होती है, ठीक उसी प्रकार मिथिलावासियों की पहचान 'पाग' से हो। पाग हमारी सांस्कृतिक पहचान है। यह सम्मान सभी जाति धर्म के लोगों को मिले। संस्था का उद्देश्य मिथिला-मैथिली का उन्नयन करना है।
Reviewed by News Mithila
on
09 April
Rating: 5
mithila24x7.in
मिथिला/मैथिली के क्षेत्र के पाठकों के लिए ख़बरों के माध्यम का एक नया विकल्प है। जिसका प्रयास और उद्देश्य मीडिया के व्यवसायीकरण से दूर रहकर, मिथिला में और मिथिला से दूर रहने वाले प्रवासी मैथिलों के लिए खबरों का सशक्त माध्यम बनना है।
प्रेस रिलीज व किसी प्रकार के शिकायत या सुझाव के लिए मेल करें :
ई-मेल : mithila24x7@gmail.com