बिहार संपर्क क्रांति में यात्रियों ने किया बवाल, पेंट्रीकार मैनेजर को बनाया बंधक
न्यूज़ मिथिला। बिकास झा : बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बुधवार को पेंट्रीकार कंपनी आरके एसोसिएट्स एंड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों द्वारा यात्रियों से पानी, चाय व कोल्ड ड्रिंक के दाम अधिक वसूले जाने पर यात्रियों ने बवाल खड़ा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों द्वारा बताया गया की ट्रेन में ₹15 रुपये का पानी जो की आईआरसीटीसी के तय मूल्य से अधिक रेल नीर के जगह अन्य कंपनी का पानी ₹20 रूपये में , ₹7 रूपये का चाय ₹10 में और कोल्ड ड्रिंक ₹35 का ₹40 में बेचा जा रहा था। जिसके बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने सामूहिक रूप से यात्रियों के साथ एकजुट होकर इसका विरोध किया। तत्काल पेंट्रीकार के कर्मियों द्वारा मौखिक रूप से सही मूल्य पर सभी सामान बेचने की बात कही गयी। लेकिन कुछ समय बाद मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अनूप कुमार मैथिल और बिदेश्वर नाथ झा बिकास अगले बोगी में लोगो से यह जानने पहुचें की उन्हें केटरिंग के सामान उचित मूल्य पर मिल रहा है की नही। लेकिन पूछताछ करते हुए देख पेंट्रीकार के असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार जो की बिना यूनिफार्म में खुले बदन आकर खुद को एक यात्री बताते हुए अनूप मैथिल और बिकास झा के साथ गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर दोनों के साथ धक्का-मुक्की किया गया जिसमें दोनों को चोटें आयी है। इसके बाद यूनियन के सदस्यों सहित ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी लोगो का गुस्सा उबाल पर आ गया। बीच बचाव करने आये पेंट्रीकार के मैनेजर पवन कुमार ने असिस्टेंस मैनेजर पंकज कुमार को पहचानने से मना कर दिया। पेंट्रीकार के कर्मियों ने एक स्वर में मैनेजर के खिलाफ बोला की मैनेजर ने ₹15 का पानी बोतल ₹20 में और ₹7 का चाय ₹10 में बेचने के लिए बोलता है। यूनियन के सदस्यों द्वारा अनुबन्ध प्रमाण पत्र, fssai द्वारा निर्गत लाइसेंस, व कंप्लेन बुक माँगा गया। जिसमे सिर्फ कंप्लेन बुक उपलब्ध कराया गया, जिसमें 2014 से 2016 तक में सिर्फ एक कंप्लेन लिखा हुआ दिखा, जो की वो भी फाड़ दिया गया था। कागजी जांच पड़ताल में किसी भी प्रकार का सही कागजात प्रस्तुत नही किया गया। जिसके बाद यात्रियों ने मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर को बंधक बना लिया। स्थिति के नजाकत देखते हुए पेंट्रीकार के मैनेजर पवन कुमार बार-बार आपस में मैनेज करने की बात कर रहे थे।
बाद में यूनियन के सदस्यों ने पेंट्रीकार मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पंहुच कर अग्रेतर कारवाई के लिये चोटिल अनूप कुमार मैथिल और बिदेश्वर नाथ झा का DMCH में मेडिकल करवाने के पश्चात शिकायत के साथ रेलवे प्रशासन के हवाले किया साथ ही रेलवे मंत्रालय को फैक्स कर कैटरिंग कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने व यूनियन के सदस्यों के साथ कंपनी के मैनेजर द्वारा बुरे वर्ताव करने पर कारवाई की मांग की है।