Breaking News

सामाजिक संस्था के सौजन्य से अग्नि पीड़ित लोगो के लिये निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन


दरभंगा। बिकास झा : दरभंगा जिले के पटोरी गाँव में 24 अप्रैल को लगे भीषण आग में प्रभावित लोगों के बिच सामाजिक संस्था "मैथिल सेवा संस्थान" एवं "विशुद्धानन्द हॉस्पिटल" लहेरियासराय के सौजन्य से 29 मई को पटोरी गाँव के अग्नि पीड़ित लोगो के लिये निःशुल्क मेडिकल कैम्प (दवा के साथ) का आयोजन करेगी। जिसकी जानकारी संस्था के मिथिला प्रभारी गणेश झा ने दूरभाष पर दी है।  कैम्प में उपस्थित होने वाले डॉक्टरों के टीम में डॉ. श्री गौरी शंकर झा, (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ.मधुमिता प्रियदर्शनी झा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) और डॉ.मनीष कर्ण (जेनेरल फिजिसियन) रहेंगे। जानकारी हो की मैथिल सेवा संस्थान जो की युवाओं द्वारा स्थापित एक ऐसी संस्था हैं जो क्षेत्र में हर स्तर की सेवा के लिये संकल्पित है। संस्था इससे पहले भी पटोरी गावं के अग्नि पीड़ित लोगो के मदद के लिए आगे आते हुवे सभी गाँव वालो के बिच जरूरतमंद सामान और खाद्य पदार्थ का वितरण कर चूका हैं।