Breaking News

प्रियंका चोपड़ा की विवादित मूवी 'बम बम बोल रहा है काशी' हुई सुपरहिट


मनोरंजन। नितिश कश्यप : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब ऐक्टिंग के बाद प्रोडूसर भी बन गई है। जानकारी हो की भोजपुरी में उन्होंने एक फिल्म किया है। फिल्म का नाम है 'बम बम बोल रहा है काशी' और ये फिल्म हाल ही 10 जून को रिलीज हुई है और धमाकेदार ओपनिंग के साथ पहले सप्ताह के तीसरे दिन ही अपनी लागत वसूल लिया है। इस फिल्म की प्रॉड्यूसर प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मुध चोपड़ा हैं। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं संतोष मिश्रा, फिल्म के लीड रोल में हैं भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेशलाल निरहुआ और आम्रपाली दूबे। 

लेकिन इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा के इस फिल्म पर विवाद भी गहराता जा रहा है और भोजपुरी फिल्मों के कुछ नामी फिल्मकारों ने इस फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताई है। भोजपुरी सिनेमा के कई जाने-माने फिल्मकारों ने इस फिल्म में अश्लीलता की भरमार होने और इस फिल्म के जरिए भोजपुरी सिनेमा की पहले से ही खराब छवि को और खराब करने का आरोप लगाया गया है। इन फिल्मकारों का कहना है कि आखिर क्यों प्रियंका चोपड़ा जैसी बड़ी स्टार ने भी भोजपुरी भाषा में एक अच्छी फिल्म बनाने के बजाय घटिया कहानी, डबल मीनिंग डॉयलॉग्स, फूहड़ गानों से भरी एक चालू मसाला फिल्म ही बनाई। 



इसी साल मैथिली फिल्म "मिथिला मखान" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले डायरेक्टर नितिन एन चंद्रा ने फिल्म को बेहद ही अश्लील कहते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। नितिन चंद्रा का कहना है की, ऐसे समय में जबकि मेरी मातृभाषा अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है, प्रियंका ने न सिर्फ खुद की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाया है बल्कि अपने पद्म श्री अवॉर्ड की प्रतिष्ठा को भी धूमिल किया है। 

वहीं पटना की रहने वाली चर्चित टीवी ऐक्ट्रेस छवि पाण्डेय कहती हैं कि मैंने इसीलिए कभी भोजपुरी फिल्मों का रुख नहीं किया क्योंकि उसकी छवि बहुत खराब है। वह कहती हैं कि भोजपुरी फिल्ममेकर्स तुरंत पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें अश्लीलता से बेहतर कुछ नजर नहीं आता है। शायद प्रियंका को भी पैसे कमाने की जल्दी रही होगी इसी लिए उन्होंने ऐसा किया होगा। 


देखेंः भोजपुरी फिल्म "बम बम बोल रहा है काशी" का ट्रेलर...