Breaking News

मिथिला राज्य निर्माण सेना प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन



न्यूज़ मिथिला : मिथिला राज्य निर्माण सेना प्रदेश कार्यकारिणी समिति गठन के लिये रविवार को बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान मिरानिसे के आगामी कार्ययोजना को लेकर विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहमती बनाते हुए  प्रदेश कार्यकारिणी का गठन और नवम्बर में राष्ट्रीय अधिवेशन सह आम जनसभा को लेकर सभी जिलों में संपर्क अभियान चलाने का  निर्णय लिया गया।
मिथिला राज्य निर्माण सेना के प्रदेश कार्यकारिणी गठन में डॉ रंगनाथ ठाकुर को मिथिला अध्यक्ष, हेमंत झा व सुभाष झा महासचिव, अंजनी चौधरी व आंनद ठाकुर उपाध्यक्ष, नवीन चौधरी सचिव, भोगेंद्र शर्मा सहरसा जिला अध्यक्ष और अभिनंदन मिश्र दरभंगा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन सह आम जनसभा को लेकर सभी जिलों व्यापक स्तर पर जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया जिसकी शुरुआत 6 अगस्त को मधुबनी जिले के बसैठ, पुपरी और सुरसंड से किया जायेगा। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर झा, महासचिव संजय मंडल, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, हेमन्त झा, राजेश झा सहित कई लोग मौजूद थे।

Post Comment