दिल्ली में अटल मिथिला सम्मान का हुआ सफल आयोजन
न्यूज़ डेस्क : हिन्द पोस्ट मीडिया के द्वारा अटल मिथिला सम्मान-2017 का सफल आयोजन बुधवार को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में किया गया। हिन्द पोस्ट मासिक पत्रिका द्वारा, पाँच सितारा होटल ली मेरेडियन मे आयोजित अटल मिथिला सम्मान में पार्श्व गायक पद्म भुषण उदित नारायण झा, डिप्टी कमांडेंट अश्वनी झा जी, मुकेश सहनी, कवियित्री शेफालिका वर्मा, सुलभ शौचालय के संस्थापक विंदेश्वरी पाठक, सुप्रसिद्ध गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा जी, सांसद पप्पू यादव, सांसद रंजीता रंजन जी , प्रसिद्ध मंच उद्घोषक कमलाकांत झा, रामचन्द्र झा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा, सांसद राजीव शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में “अटल मिथिला सम्मान” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध गायिका श्री मती शारदा सिन्हा के भगवती गीत "जय जय भैरवी असुर भयामिनी" से हुआ। जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने अटल सम्मान के बारे में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचारों को सबके सामने रखा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन किशलय कृष्ण, ऋचा अनिरुद्ध और जान्वी ने किया। कार्यक्रम के अंत में बॉलीवुड के प्रसिद्द गायक उदित नारायण झा ने “पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा “ गीत गाकर सबका मनोरंजन किया।
Post Comment