Breaking News

नीतीश के मंत्री ने बच्चियों के बीच बांट दिये सेनिटरी नैपकिन के अनकवर्ड पैकेट


बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम अपनी एक गलती के कारण विवादों में घिरते दिख रहे हैं. मामला वैशाली से जुड़ा है.
वैशाली के राजापाकड़ में बिहार सरकार के मंत्री ने बच्चियों को बगैर कवर लगाए ही सेनिटरी नैपकिन के पैकेट सभा के दौरान बांट दिये और खूब तस्वीरें खिंचवायी. कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम इलाके के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने गए थे.


इस दौरान उन्होनें बच्चियों के बीच सेनिटरी नैपकिन बांटा. मंत्री जी इस बात को भूल गए कि बच्चियों के साथ उनके घरवाले भी मौजूद हैं. इसके बाद उन्होंने सबके सामने ही नैपकिन्स को बिना ढंके और कवर किये ही बच्चियों को बांटना शुरू कर दिया.
मंत्री के हाथों सिनेटरी नैपकिन्स लेने वाली लड़कियां भी काफी असहज दिखीं. कायदे से देखा जाए तो मेडिकल शॉप्स में भी नैपकिन्स को केमिस्ट लिफाफे या किसी कागज में पैक करके ही देते हैं. ऐसे में सवाल ये उठने लगा है कि क्या मंत्री जी फोटो खिंचवाने के चक्कर में ऐसी भूल कर गए.