Breaking News

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की तैयारी जोड़ो पर


दरभंगा ; मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 24 सितम्बर से आयोजित 2 दिवसीय कार्यकर्ता संवाद की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसी क्रम में आज हायाघाट प्रखंड के सुरहाचट्टी, सीधौली, अनार, चिल्हा, रजका आदि गांवों में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर जनसम्पर्क किया गया जिसका नेतृत्व नन्दलाल साहनी कर रहे थे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए दरभंगा उपाध्यक्ष  गोपाल जी ने कहा कि मिथिला मे बेरोज़गारी मुख्य समस्या हैं जिससे निजात पाने के लिये मिथिला क्षेत्र मे उद्योग धंधा कॊ स्थापित करने के लिये यूनियन प्रतिबद्ध हैं और विगत डेढ़ साल से अपनी मांग नींद मे सोयी सरकार से करती आ रही हैं। वही क्षेत्र के किसान वर्ग के लोगों ने अपनी मांग व अपनी समस्याओं से यूनियन के सदस्यों कॊ अवगत कराया और यूनियन द्वारा किये जा रहे कार्यों कॊ जमकर सराहा। मौके पर नुनु सहनी, मनोज सहनी, विकास सहनी, विमल झा, विद्या भूषण राय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।