Breaking News

‘‘मैथिली सम्मान-2016’’ से सम्मानित होंगे पत्रकार ललित नारायण झा


मिथिला मिरर के संपादक और मैथिली-हिन्दी पत्रकारिता में पिछले एक दशक से अपनी सेवा दे रहे ललित नारायण झा को आगामी 25 सितंबर रविवार को कोलकाता में एक समारोह में मैथिली भाषा में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ‘‘मैथिली सम्मान-2016’’ से सम्मानित किया जाएगा। मिथिला विकास परिषद् कोलकाता द्वारा आचार्य विष्णुकांत शास्त्री सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में झा को इस सम्मान से सम्मनित किया जाएगा।
मिथिला विकास परिषद् के अध्यक्ष अशोक झा ने बताया कि मैथिली आंदोलनकारी बाबू साहेब चौधरी के जन्म शताब्दी, एवं मैथिली के सर्वकालिक अमर रचनाकार काशीकांत मिश्र ‘मधूप’ के स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में मैथिली के कई नामी-गिरामी साहित्यकार, कथाकार एवं रंगकर्मी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के दौरान मधूप जी के गीतों को गीत-गायन प्रतियोगिता में चुनी गई बालिकाओं द्वारा गाया जाएगा।
अशोक झा ने बताया कि ललित नारायण झा को मैथिली भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संस्था इस सम्मान से सम्मानित करने जा रही है। वहीं संस्था हिन्दी दैनिक प्रभात ख़बर के कोलकाता संस्करण के संपादक तारकेश्वर मिश्र को भी हिन्दी पत्रकारिता में उनके बहुमुल्य योगदान के लिए सम्मानित करेगी।