Breaking News

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यो ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी !


दरभंगा : मंगलवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा दरभंगा सदर क्षेत्र के बलहा गाँव में सदस्यता सह जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे बलहा व आस-पास के के युवाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया । सदस्यता अभियान के उपरांत संगठन के सदस्य द्वारा गाँव के स्कुल का निरीक्षण भी किया गया ।स्कुल निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय में बहुत  गड़बड़ी सामने आयी है ।गांव में स्थित मध्य विद्यालय में लगभग 500 विद्यार्थियों के लिए सिर्फ 5 शिक्षक है वही स्कूल के दीवारों एवं छतों की दयनीय स्थिति है जिससे कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है । वही गाँव में स्थित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने की जमीन परिषर के तालाब के चपेट में आ चुकी है जिससे विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।और कई विद्यार्थी तालाब में गिर भी चुके है । उच्च विद्यालय में बिजली की तार,स्विच और पानी की टंकी, नाम के लिए ही लगाये गए है ।संसाधन के अभाव में विद्यार्थी पसीना से लतपथ होकर भी पढ़ाई करने को मजबूर है ।पानी की दिक्कत तथा सही रखरखाव न होने के कारण स्कूल की शौचालय भी जाने लायक नही है ।गौरतलब हो की दोनों स्कूल के परिषर के बीचो-बीच एक बड़ा सा तालाब है जो धीरे धीरे पुरे स्कूल को अपने चपेट में लिये जा रहा है  यदि समय पर कोई सही कदम नही उठाया गया तो पूरा स्कूल इस तालाब के चपेट में आ सकती है ।विद्यालयो में शिक्षकों की कमी के  कारण विद्यार्थी ट्यूशन और कोचिंग लेने को विवश है ।
निरिक्षण के दौरान मिथिला स्टूडेंट यूनियन के केवटी अध्यक्ष सोनू कश्यप, संतोष यादव, सुनील महतो व अन्य मौजूद थे ।