Breaking News

अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने की छात्र की हत्या


पटना। बिहार में अपराध का सिलसिला लगातार जारी है इसी बीच आज राजधानी पटना के परसा बाज़ार  में सुबह सुबह भगदड़ मच गई जब अचानक गोली चलने को आवाज आई। जब तक लोग कुछ समझ पाते एक युवक ज़मींन पर गिरकर तड़पने लगा और देखते देखते युवक की मौत हो गयी । इसी दौरान बाजार में मौजूद लोगों ने बाइक सवार दो युवकों  को बड़ी तेज़ी से उत्तर की तरफ भागते देखा।मृतक युवक की पहचान पुनपुन के अलाउद्दीन चक निवासी विकास के रूप में की  है।
                घटना के वक्त युवक  कोचिंग क्लास करने जा रहा था ।बाइक सवार हत्यारों ने विकास की कनपटी में सटा कर गोली मारी और फरार हो गये। मृतक की डेड बॉडी पीएमसीएच में है ।

फोटो साभार:- पटना लाइव