हवाई दुर्घटना में बाल-बाल बचे बांग्लादेशी दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन
क्रिकेट : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन और उनकी पत्नी उम्मी अहमद शुक्रवार को एक हवाई दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। शाकिब और उनकी पत्नी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे वह कोक्स बाजार में उतारने के बाद क्रैश हो गया। शाकिब और उनकी पत्नी एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले म ेंइसी हेलिकॉप्टर से गए थे।उनको छोड़कर वापस लौटते समय इनानी बीच के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर जब क्रैश हुआ उस समय शाकिब शूटिंग में व्यस्त थे।इस हादसे में एक आदमी की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सभी घायलों का ढ़ाका के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।शाकिब को जब इस हादसे के बारे में पता चला तो वो सन्न रह गए। उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं लेकिन हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर से सदमे में हूं। इस हादसे के बारे में मैं कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि उस समय मैं शूटिंग में व्यस्त था।’ आपको बता दे कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर खेलते हैं।वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर हैं।