Breaking News

मिथिलांचल की जनता के साथ सरकार कर रही नाइंसाफी : जगन्नाथ मिश्र


















मधुबनी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने झंझारपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर लताड़ा। उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की बिहार में बिना पढ़ाई के जिस तरह विद्यालय का वजूद कायम है, उसी तरह बिहार सरकार बिना वजूद के अपनी सत्ता पर कायम है। यह सरकार लालू के इशारे पर चल रही है जो की तकनीकी रूप से पांच वर्ष तो पूरे करेगी लेकिन यह कार्यकाल वर्ष 2005 के पूर्व के शासनकाल से भी बदतर होगा। साथ ही डा. मिश्रा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ नीतीश को चुना था उस पर वे खड़ा नहीं उतर रहे। असहाय अवस्था में चल रही बिहार सरकार के शासन में टापर घोटाला का खामियाजा मेधावी छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है। मिथिलांचल की जनता के साथ सरकार अनदेखी कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पूर्व की सरकार द्वारा मिथिलांचल के विकास के लिए जो योजनाएं स्वीकृत की गई थी सिर्फ उसे लागू कर दिया जाए तो मिथिलांचल का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने चीनी उद्योग चालू करने, अशोक पेपर मिल, पंडौल सूत मील चालू करने, कोसी विकास प्राधिकार को सक्रिय करने सहित दर्जनों कामों को पूरा करने की मांग सरकार से की। वहीं बिहार में चल रहे शहाबुद्दीन प्रकरण पर पूछे गए सवाल पर डा. मिश्रा ने कहा कि सरकार से आप उम्मीद ही क्या कर सकते हैं। मौके पर डा. मिश्रा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सियाराम साह, बब्लू मिश्र, शत्रुघ्न प्रसाद साह, मो. ईदरीश, बद्री नाथ मिश्र, पप्पू साह, मो. सदुल्लाह, कृष्ण कुमार झा, रामेश्वर मिश्र, अनन्त नारायण, शंकर महतो एवं मो. रज्जाक सहित अन्य लोग थे।