Breaking News

LNMU डिग्री पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने व परीक्षा की तय हुई तारीखें


ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय ने डिग्री पार्ट वन 2015-16 परीक्षा फॉर्म भरने एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर ली है। हालाँकि निर्धारित तिथि की अधिसूचना विश्विद्यालय प्रशासन ने जारी नहीं किया है। वैसे परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी तिथि का निर्धारण का निर्णय परीक्षा परिषद् में लिया जा चुका है। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव ने कहा है की डिग्री पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म 17 से 22 अक्टूबर तक बिना दंड के एवं 23 से 27 अक्टूबर तक दंड के साथ जमा लिया जायेगा। साथ ही पार्ट वन की परीक्षा की तिथि 15 नवम्बर से संभावित है।