Breaking News

राहुल ने आयकर संशोधन बिल को बताया PTM स्कीम- 'पे टू मोदी'

नई दिल्ली। संसद में नोटबंदी को लेकर लगातार चल रहे हंगामे के बीच मंगलवार को लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पास हो गया. हालांकि विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया. बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
पीएम मोदी ने संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और अनंत कुमार जैसे शीर्ष मंत्रियों का साथ बैठक की. फिलहाल पीएम लोकसभा पहुंच गए हैं.

जेटली और शरद यादव में नोटबंदी को लेकर नोकझोंक

वित्त मंत्री अरुण जेटली और जेडीयू नेता शरद यादव के बीच बुधवाद को सदन में नोटबंदी को लेकर तीखी नोंकझोंक हो गई. शरद यादव ने नगरोटा में हुए आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद भी आतंकी हमलों पर कोई असर नहीं हुआ है. इस पर जेटली ने तंज कसते हुए कहा कि पहले आप नोटबंदी पर अपनी पार्टी में चर्चा कर लीजिए। 


राहुल ने बताया 'पे टू मोदी स्कीम'

विपक्ष ने मंगलवार को इस विधेयक को 50-50 काला धन स्कीम बताया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 'आज तक' से बात करते हुए कहा कि आयकर संशोधन बिल पेटीएम स्कीम यानी 'पे टू मोदी' स्कीम है।