Breaking News

पेट दर्द होने के कारण 6 सालों से बासुकीनाथ मंदिर में धरना दे रहे है दीनबंधु झा


आस्था को लेकर अक्सर अजीबोगरीब मामला देखने को मिल जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी मामले होते है जो आस्था के प्रति लगाव को देखकर सोचने पर मजबूर कर देता है। कुछ इसी तरह का मामला दीनबंधु झा नाम के युवक से जुड़ा हुआ सामने आया है। दीनबंधु झा जो की सिविल इंजीनियर हैं। लेकिन वह अपनी आस्था के कारण पिछले छः सालों से बासुकी नाथ मंदिर में भगवान के खिलाफ धरने पर बैठे है। 


सिविल इंजीनियर दीनबंधु झा बताते है की वह तेज पेट दर्द से सालों से परेशान थे, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के एम्स से रांची के रिम्स तक जांच करवाया लेकिन इसके वाबजूद भी उनका इलाज नहीं हो पाया, डॉक्टर उनके बीमारी का पता ही नहीं लगा पाए। इसी दौरान पेट दर्द से परेशान दीनबंधु झा रांची से इलाज करा कर वापस एम्स में इलाज के लिए दिल्ली जा रहे थे, तभी उन्हें रेल में अचानक तेज दर्द उठा। सामने एक साधु बैठा था, उसने कहा कि तुम बासुकीनाथ में इलाज क्यों नहीं कराते हो।

झा ने पूछा कि क्या कोई डॉक्टर है वहां, इस पर साधू ने इस अंदाज में उसे समझाया कि दिल्ली में रेल से उतरने के दूसरे ही दिन बासुकीनाथ जाने के लिए सुल्तानपुर की ट्रेन उन्होंने पकड़ ली। बकौल, दीनबंधु मंदिर पहुंचने के बाद बाबा का दर्शन कर वहीं मंदिर परिसर में थोड़ी देर की नींद लगी तो सपने में बाबा भोलेनाथ आए और कहा कि तुम मुझे भजन सुनाओ, दुरुस्त हो जाओगे। मंदिर में सुबह शाम भजन सुनाने और दिन में मंदिर की साफ-सफाई करने लगे। छह महीने में ठीक होने के बाद वापस जाना चाहा। फिर सपने में बाबा आए और रोक लिया। तब से वह बासुकीनाथ मंदिर में सेवा में लगे हुए है।