Breaking News

भारत-नेपाल सीमा पर 24 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।


गुंजन कुमार की रिपोर्ट:
हरलाखी(मधुबनी)।
इंडो-नेपाल सीमा के महादेवपट्टी से एसएसबी के जवानों ने 24 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव निवासी सुधीर कुमार दास के रूप मे की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम महादेवपट्टी सिमा से उक्त तस्कर बाईक पर शराब लेकर नेपाल से भारत की ओर आ रहा था। जहां सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी के जवानों ने रंगे हाथ शराब व बाईक समेत धर दबोच लिया। बतादें कि उक्त कार्रवाई महादेवपट्टी कैम्प के बीओपी इंचार्ज एसआई मनीभूषण प्रकाश व एम एस नेगी के नेतृत्व मे की गई है। वहीँ कंपनी इंचार्ज डीके सिंह ने बताया कि जब्त शराब व गिरफ्तार तस्कर को मधुबनी उत्पाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।