Breaking News

बीडीओ की संवेदनहीनता पर हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


मधुबनी : हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर ने मधवापुर के बीडीओ एसएस राय के द्वारा गणतंत्र दिवस पर संवेदनहीनता दिखाने व  राशि का गबन किए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उक्त पत्र मे विधायक श्री शेखर ने उल्लेख  करते हुए बताया है कि सरकारी नियमानुसार प्रखंड के  सभी महादलित टोलों मे झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाना था। जिसके लिए विभाग द्वारा राशी भी स्वीकृत करायी गयी थी। इसके बावजूद मधवापुर बीडीओ एसएस राय ने सरकारी व अधिकारियों के निर्देश के नियमो का उलंघन करने का काम किया है, और सभी नियमो को ताक पर रखते हुए  कही भी झंडोत्तोलन नही करवाया है। साथ ही विभाग द्वारा जारी किये गए राशि का गबन भी कुछ कर्मियों के मिलीभगत से करने का काम किया है। उक्त बातों की जानकारी विधायक ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि इस बात को लेकर हमने बीडीओ व जिलाधिकारी से भी बात की, लेकिन इनलोगों के द्वारा किसी भी प्रकार का संतोषप्रद जबाब  नही दिया गया। जिसके आलोक मे महादलित लोग व गणतंत्र दिवस का अपमान किए जाने की निंदा करते हुए हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीडिओ श्री राय के ऊपर कार्रवाई करने की मांग किया है।

वहीँ मधवापुर बीडीओ श्री एसएस राय ने बताया कि मुझपे लगाया गया आरोप बिलकुल गलत है। साथ ही माननीय विधायक जी को भी उक्त आरोप का जबाब  दिया गया है।
रिपोर्ट: गुंजन कुमार