न्यूज़ मिथिला। दरभंगा : बिहार के मुक्तेश कुमार परदेशी को अमरीकी देश मैक्सिको का नया राजदूत बनाया गया है। वे आगामी अप्रैल महीने में पदभार संभालेंगे। भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी परदेशी फिलहाल नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह मुख्य पासपोर्ट अधिकारी हैं। वे मूल रूप से अरवल ज़िले के शंभूआ गांव के निवासी हैं। परदेशी बुधवार को सीएम नीतीश कुमार और सूबे के आला अधिकारियों से मिलेंगे।दरभंगा में पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मैक्सिको में भारत के नव नियुक्त राजदूत मुक्तेश कुमार परदेशी ने कहा कि देश में दूसरी हरित क्रांति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ये हरित क्रांति पूर्वी भारत और बिहार से आनी चाहिए। पंजाब से शुरू हुई पहली हरित क्रांति की सफलता में मैक्सिको के बीजों की बड़ी भूमिका थी।उन्होंने कहा कि वे चाहेंगे कि भारत ख़ासकर बिहार में मैक्सिको के सहयोग से कृषि में व्यापक सुधार का कार्यक्रम बनाया जाए। खासकर बीजों के मामले में नये अनुसंधान हों। परदेशी ने बताया कि इस मसले पर बातचीत के लिए वे बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर बात करेंगे। स्वभाव से बेहद मिलनसार और हंसमुख मुक्तेश कुमार परदेशी ने कहा कि उन्हें बिहार का बेटा होने पर गर्व है। बिहार के विकास के लिए उनकी हमेशा से बड़ी सोच रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अपने पद पर रहते हुए वे अपनी मतृभूमि के विकास में अपना श्रेष्ठ योगदान देंगे।
बिहार के मुक्तेश कुमार बने मैक्सिको में भारत के राजदूत
Reviewed by News Mithila
on
23 March
Rating: 5