दरभंगा। बिकास झा : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर में बागमती नदी के किनारे आम के बगीचे की आड़ लेकर चल रही जुएबाजी में चार लोग गिरफ्तार किए गए। घटनास्थल एवं अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल, पांच ताश के बंडल, 6435 रुपये, दो ग्लास, एक कैलकुलेटर बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रामचंद्र सहनी के पुत्र मीठू सहनी, नंदू राय के पुत्र अनिल कुमार, दिलीप राय के पुत्र कन्हैया कुमार तथा मोहन मंडल के पुत्र रामजाने मंडल शामिल हैं, सभी नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर के रहनेवाले बताये जाते हैं। एएसपी सह डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शुभंकरपुर में जुए का अड्डा चल रहा है. जानकारी मिलते ही एएसपी के निर्देश पर प्रभारी नगर थानाध्यक्ष महादेव कामत के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा।
इस दौरान शुभंकरपुर मंदिर के पश्चिम की ओर बागमती नदी के किनारे आम के बगीचे में चारों जुआ खेलते पकड़े गये, इस अड्डे का मुख्य संचालक तथा सरगना कतर राय का पुत्र मोहन राय फरार होने में कामयाब हो गया। श्री अहमद ने बताया कि उसकी भी तलाश जारी है। मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी (78/10) दर्ज की गयी है. छापेमारी दल में सअनि महेश्वर मिश्र, उपेंद्र कुमार सिंह सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे, बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त रामजाने की इसी माह के 24 तारीख को शादी तय थी।