न्यूज़ मिथिला। बिकास झा : बिहार के सीतामढ़ी जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर के करीब एसएसबी के जवानों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प हुई बॉर्डर से सटे भिट्ठा गांव के पास नो मेंस लैंड पर गेहूं का बोझा रखने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, विवाद से आक्रोशित एसएसबी के जवानों ने प्रमोद पासवान नामक ग्रामीण की पिटाई कर दी। पिटाई से प्रमोद गंभीर रूप से जख्मी हो गया, इसके बाद पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को ले कर फिर से हंगामा किया। एफआईआर दर्ज कराने से नाराज एसएसबी के जवानों ने भिट्ठा गांव में पहुंच कर भी खदेड़-खदेड़ कर ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की।
पिटाई में तीन दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गए, ग्रामीणों ने पिटाई का प्रतिरोध करते हुए एसएसबी पर जमकर पथराव किया. जबाव में एसएसबी ने भी ग्रामीणों पर रोड़े बरसाए। रोड़ेबाजी की घटना में भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार और पंचायत के पूर्व मुखिया शैलेश झा जख्मी हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।