Breaking News

रवि किशन की हम हैं जोड़ी नंबर वन के लिए खरीदारों की लगी लाईन

मनोरंजन। मुकेश झा : रवि किशन को ऐसे ही भोजपुरी फिल्मों का सदाबहार अभिनेता नहीं कहते हैं । हिंदुस्तानी सिनेमा जगत को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मराठी, बंगाली और भोजपुरी सहित कई भाषाओँ में लगभग ३०० के आसपास फिल्मों में विभिन्न प्रकार के चरित्र निभा चुके रवि किशन का जलवा भोजपुरी फिल्मों में आज भी कायम है । अपनी बेहतरीन कलाकारी का जादू बिखेर चुके रवि किशन और भोजपुरी फिल्मों की रानी रानी चटर्जी अभिनीत फिल्म हम हैं जोड़ी नम्बर वन का बाज़ार आजकल बहुत गर्म है । कैलाश मानसरोवर प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले यू.पी. की राजधानी लखनऊ की शानदार लोकेशन्स पर शूट की गयी रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म हम हैं जोड़ी नम्बर वन के लिए अभी से ही खरीदारों के बीच जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है । कोई फिल्म वितरक फिल्म को टेरिटरी के हिसाब से खरीदना चाहता है तो कोई फिल्म के ऑल राईट्स का सौदा एक साथ करने को तैयार बैठा है । फिल्मी गलियारों में फिल्म वितरण के लिए ऐसी जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा काफ़ी दिनों के बाद देखने को मिली है । अब ये देखने वाली बात है की इस फिल्म के राईट्स किस फिल्मी वितरक के हिस्से में जाती है । आपको बताते चलें की फिल्म की मेकिंग के दौरान ही इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी की रवि किशन और रानी चटर्जी की इस धमाकेदार प्रदर्शन की काफी अच्छी खासी कीमत मिलेगी और आज वही हो रहा है । फिल्म हम हैं जोड़ी नम्बर वन का निर्देशन सुप्रसिद्ध निर्देशक दिलीप गुलाटी ने किया है। जबकी फिल्म के निर्माता प्रेमल गोरा गांधी हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकार रवि किशन, रानी चटर्जी, पूनम दुबे हैं ।