Breaking News

भोजपुरी फिल्म 'प्यार काहे बनाया राम ने' का मुहूर्त रामनवमी के शुभ अवसर पर सम्पन्न

मनोरंजन। मुकेश झा : कहते हैं की जब इंसान जिंदगी से निराश हो जाता है तो सिर्फ़ एक वजह से अपनी जिंदगी वापस पाता है और वह है प्यार । अब आप सोंचिये की भला उस पवित्र प्यार को भी कोई दोष देने लगे तो इसका उत्तरदायी कौन होगा ! जी हाँ माधव जी सिने क्रियेशन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म प्यार काहे बनाया राम ने का भव्य मुहूर्त पवित्र श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर १५ अप्रैल को मुम्बई के अँधेरी पश्चिम स्थित एम फॉर यु स्टूडियो में किया गया । यह फिल्म प्यार और उससे उठने वाले जज्बातों को मद्देनज़र रखते हुए ही दो प्यार करने वालों पर तंज कसती नज़र आने वाली है । फिल्म काहे बनाया राम ने के निर्माता हैं रजनीश संमोग और निर्देशक हैं राजीव मिश्रा । फिल्म के कथा पटकथा के साथ गीत संगीत की जिम्मेवारी विनय बिहारी की है । फिल्म में राकेश मिश्रा, तनुश्री, अविनाश शाही, पलक श्री, संजय पाण्डेय, सुबोध सेठ, अनिल राज, अनुज अवतार राजन यादव अभिनय करते आएंगे । ये भी कहते हैं की जब दिल एक सा नहीं दिया भगवान् ने तो फिर प्यार ही क्यों बनाया राम ने । इस संसार में जैसे प्यार करना आज के समाज में पाप करने के जैसा ही समझ में आने लगा है लोगों को । इस भोजपुरिया कल्चर और सामाजिक सरोकारों से ओत प्रोत करती हुई कहानी है इस फिल्म की । इस फिल्म में प्यार को बखूबी एक नए और अलग अंदाज़ में निर्देशक राजीव मिश्रा आपसभी दर्शको के सामने परोसने वाले हैं जिसे सम्पूर्ण भोजपुरिया समाज एकसाथ देखना पसंद करेगा। पूरी तरह से पारिवारिक मुद्दों और परिवेश को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिससे उम्मीद जताई जा रही है की यह फिल्म एक बार फिर से भोजपुरी फिल्मों को एक नई ऊंचाई और उड़ान हासिल कराएगी