न्यूज़ मिथिला : पटना में रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए NEET परीक्षा आरंभ होने के कुछ ही देर बाद व्हाट्सएप पर कथित प्रश्न व उनके उत्तर वायरल हो गए हैं। आशंका है की.. क्या मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए हो रही एनईईटी परीक्षा के प्रश्न आउट हो गए हैं? हालांकि, प्रशासन ने पेपर लीक से इंकार किया है, लेकिन स्थिति अपराह्न एक बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
जानकारी के अनुसार पटना के विभिन्न सेंटरों पर आज 10 बजे से एनईईटी की परीक्षा चल रही है। इस बीच प्रश्नपत्र के आउट होने की चर्चा गर्म है। व्हाट्सएप पर कथित प्रश्नपत्र व उत्तर वायरल हो गए हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस व प्रशासन ने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है। अब सबकी निगाहें घड़ी पर टिकी है। अपराह्न एक बजे परीक्षा समाप्त होने पर प्रश्नपत्र का मिलान करने पर स्थिति स्वत: स्पष्ट हो जाएगी।
विदित हो कि देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आज पहले चरण की परीक्षा हो रही है। इसमें करीब साढ़े छह लाख छात्र अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
वहीँ दूसरे चरण की परीक्षा 24 जुलाई को निर्धारित है, जिसमें ढाई लाख परीक्षार्थी शामिल होने हैं। दोनों चरणों के परिणाम 17 अगस्त को आउट होंगे। एडमिशन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। लेकिन, पहले चरण के पेपर लीक की स्थिति में यह पूरा शिड्यूल प्रभावित हो जाना तय है।
पटना में आज हो रहे NEET का पेपर लीक की आशंका, व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र वायरल
Reviewed by News Mithila
on
30 April
Rating: 5
Post Comment