NEET पर्चा आउट कराने के धंधे में लगे गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार


न्यूज़ मिथिला। बिकास झा : NEET मेडिकल इंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का पर्चा आउट कराने के धंधे में लगे गिरोह के कई सदस्य वाराणसी में पकड़ लिए गए हैं। जिसमें सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के भी कई लोग आए हैं। अभिमन्यु कुमार पटना के आलमगंज के नूरानी बाग का रहने वाला है। वह पटना के ही नीलेश का नाम ले रहा है, जो गिरोह के बिहार कनेक्शन का मौजूदा किंगपिन है। गिरफ्तारी पटना एयरपोर्ट थाना के बीएमपी रोड निवासी संजय कुमार व पूसा, समस्तीपुर की रहने वाली सुबोध कुमार की बिटिया प्रियंका ठाकुर की भी हुई है। लाखों रुपया, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व कई गाडि़यां (बिहार,यूपी व गुजरात रजिस्टर्ड) जब्त की गई है। यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई के बाद सारनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । गिरोह के यूपी चेन के भी कई सदस्य अब पुलिस कब्जे में हैं। 

जानकारी हो की पटना में रविवार को हुए NEET परीक्षा आरंभ होने के कुछ ही देर बाद व्हाट्सएप पर कथित प्रश्न व उनके उत्तर लिक होने की खबर वायरल हो गया था। हालांकि दवाब बढ़ने पर, प्रशासन ने पेपर लीक से इंकार किया था, उधर सीबीएसई के पीएमटी के ओएसडी संयम भारद्वाज ने भी कल इस बात का खंडन किया था की कोई पर्चा लीक हुआ है, साथ ही बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है।

विदित हो कि देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहले चरण की परीक्षा रविवार को समपन्न हुआ है। इसमें करीब साढ़े छह लाख छात्र शामिल हुए थे। वहीँ दूसरे चरण की परीक्षा 24 जुलाई को निर्धारित है, जिसमें ढाई लाख परीक्षार्थी शामिल होने हैं। दोनों चरणों के परिणाम 17 अगस्त को आउट होंने थे। एडमिशन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

Post Comment