साक्षात्कार :
सवाल : बिदेश्वर नाथ झा "बिकास"
जवाब : मिथिला पेंटिंग कलाकार प्रभाकर झा
◆ न्यूज़ मिथिला के साक्षात्कार के क्रम में हमारे साथ है मिथिला पेंटिंग के उभरते हुए युवा हुए कलाकार "प्रभाकर झा" जो की मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में कार्य करके अपना एक खास पहचान बनाये हुए है। प्रभाकर जी मिथिला पेंटिंग के साथ सामाजिक कार्यों में भी रूचि रखते है। आइये जानते है इनके बारे में..
सवाल : प्रभाकर जी, न्यूज़ मिथिला के साक्षात्कार के क्रम में आपका स्वागत है।
जवाब : जी, धन्यवाद। न्यूज मिथिला टीम को भी हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामना, हम कामना करते है की न्यूज़ मिथिला जनमानस का कंठहार बने।
सवाल : प्रभाकर जी, न्यूज़ मिथिला के दर्शक सब के समक्ष अपना परिचय दिया जाय।
जवाब : मेरा नाम प्रभाकर झा है और में मधुबनी पेंटिंग का कलाकार हूँ। मेरा घर जितवारपुर गावं जिला मधुबनी का रहने वाला हूँ।
सवाल : आपका प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा कहाँ से और किस विषय में हुआ ?
जवाब : मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गावं जितवारपुर से ही की है, मैंने 10वी तक की पढाई अपने गावं से की फिर 12वी और स्नातक की पढाई के लिए आर के कॉलेज से किया और अभी सीए की तैयारी कलकत्ता से कर रहा हूँ।
सवाल : इक युवा होते हुए मिथिला पेंटिंग में अपना भविष्य बनाने की इक्षा रखना.. कारण क्या रहा ??
जवाब : मधुबनी पेंटिंग करना ये मेरा जन्म के साथ आय हुआ गुण है और मैंने अपने गावं के बहुत लोगो को फेमस होते देखा है। पेंटिंग को लेकर बहुत सारे एक्सपेरिमेंट मैंने किया है। जैसे की दुर्गापूजा पण्डाल बनाना, वुमेन ज्वेलरी, ड्रेस, सारी, वॉल डेकोरेशन इत्यादि।
देखिये मधुबनी की बहुत सी आर्टिस्ट अनेक अवार्ड जीत मिथिला में लायी है मैं भी उसी प्रकार अपने कल्चर को बचाये रखने का प्रयास कर रहा हूँ
सवाल : वर्तमान में मिथिला पेंटिंग का भविष्य आपको कैसा दिख रहा है ?
जवाब : मिथिला पेंटिंग हमारा एक कल्चर है जब तक हम अपने कल्चर को बचाये रखेंगे तब तक मिथिला पेंटिंग का भविष्य सुनहरा रहेगा। और अभी तो मिथिला पेंटिंग का भविष्य काफी अछा है अब ये तो फैशन वर्ल्ड में भी आ गया है।
सवाल : वर्तमान में मिथिला पेंटिंग को लेकर कहाँ कहाँ काम चल रहा है और क्या कर रहे है ?
जवाब : अभी तो मैं कोलकाता के बलियागंज में इंटिरियर डेकोरेशन के काम में मधुबनी पेंटिंग को ले कर वॉल डेकोरेट कर रहे है, हेंडीक्राफ्ट ज्वेलरी बना रहे है और आने वाले दुर्गापूजा में पण्डाल, काली पूजा में का भी डिजाइन करूंगा।
सवाल : प्रभाकर जी। न्यूज़ मिथिला से बातचीत करने के लिये आपके बहुत-बहुत धन्यवाद।
जवाब : बिकास जी आपका भी धन्यवाद। साथ ही न्यूज मिथिला को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं..
● साक्षात्कार के क्रम में आज हमारे साथ थे मिथिला पेंटिंग के युवा कलाकार प्रभाकर झा। उम्मीद करते है की इनका साक्षात्कार आपको अच्छा लगा होगा.. आपको इनका साक्षात्कार कैसा लगा हमें बतायें 0867795450 पर व्हाट्स एप्प पर। अभी के लिये बस इतना ही। अगले साक्षात्कार में फिर हाज़िर होंगे किसी नये चेहरे के साथ.. तब तक पढ़ते रहिये "न्यूज़ मिथिला"...
Post Comment