मधुबनी। बिकास झा : सीवान में शुक्रवार को हिंदुस्तान के जिला ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की निर्मम हत्या और झारखण्ड के चतरा में पत्रकार इंद्रदेव यादव के हत्या के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ बिहार की मधुबनी शाखा ने आज मधुबनी के समाहरणालय के सामने धरना दिया।
जानकारी हो की राजदेव रंजन शहर के महादेवा नयी बस्ती मुहल्ले में परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार की शाम ऑफिस का काम पूरा कर वे स्टेशन रोड में अपनी बाइक से अकेले जा रहे थे़। इसी दौरान फ्लाइओवर के पहले अपराधियों ने रोक कर उन्हें दो गोलियां मारीं,जो उनके सिर में और पेट में लगी, जिससे वे वहीं गिर गये और उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।
इससे पहले भी पिछले साल भी 30 सितम्बर को बिहार के सीतामढ़ी जिले के जाने-माने पत्रकार अजय विद्रोही को स्थानीय बसुश्री चौक के पास सरेआम दो अपराधियो ने दौड़ाकर गोली मार कर हत्या कर दी थी।
संघ के सदस्यों ने घटना की घोर भर्त्सना करते हुए न्यायिक जाँच की मांग के साथ ही मृत पत्रकार के परिजनों को उचित मुआवजा व मीडियाकर्मीयों को सुरक्षा प्रदान की जाने की मांग की है। मांगो के साथ संघ दने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर बृजमोहन मिश्रा, आकिल हुसैन, मो.अली, मो.माजिद, हेमंत सिंह, कन्हैया मिश्रा, अमरनाथ प्रसाद सहित कई पत्रकार शामिल थे।