Breaking News

बिहार बोर्ड कॉमर्स का रिजल्ट कल और आर्ट्स का 18 को होगा जारी


पटना। बिकास झा : इंटर वाणिज्य का रिजल्ट कल यानी 15 मई को जारी किया जाएगा। वाणिज्य की परीक्षा में 71 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो.लाल केश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि कला एवं व्यावसायिक कोर्स का रिजल्ट 18 मई को जारी किया जाएगा। इस वर्ष इंटर कला की परीक्षा 5 लाख 26 हजार 295 परीक्षार्थी शामिल हैं। 23 मई को बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

स्क्रूटनी के लिए 12 से आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर विज्ञान की कॉपियों की स्क्रूटनी 12 मई से कराई जाएगी। स्क्रूटनी के लिए 12 से 18 तक आवेदन दिए जाएंगे। स्क्रूटनी के लिए परीक्षार्थी अपने स्कूल के प्राचार्य के पास आवेदन जमा करेंगे। प्राचार्य आवेदन को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे और डीईओ परीक्षा समिति में आवेदन जमा करेंगे। परीक्षा समिति सभी आवेदनों को मूल्यांकन केंद्रों पर भेज देगी। इस वर्ष मूल्यांकन केद्रों पर ही इंटर की कॉपियों की स्क्रूटनी कराई जाएगी। 30 मई तक इंटर विज्ञान के स्क्रूटनी पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए समुचित संख्या में परीक्षक तैनात किए जाएंगे। स्क्रूटनी में अनुभवी शिक्षकों को लगाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष का कहना है कि स्क्रूटनी में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पिछले साल से दस दिन पहले जारी होगा रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पिछले साल से इस वर्ष दस दिन पहले इंटर विज्ञान का रिजल्ट जारी किया जाएगा। पिछले साल बोर्ड ने 20 मई को इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया था, लेकिन इस वर्ष दस मई को रिजल्ट जारी किया जाएगा।

88.97 फीसद छात्रों ने प्राप्त की थी सफलता
पिछले वर्ष इंटर विज्ञान की परीक्षा में 88.97 फीसद छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। वर्ष 2015 की परीक्षा में कुल 6 लाख 24 हजार 662 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 555769 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।