Breaking News

पत्रकार के निर्मम हत्या के विरोध में दरभंगा में निकाला गया कैंडल मार्च

दरभंगा। बिकास झा : दो दिन और दो पत्रकारों की हत्या... शुक्रवार को बिहार के सीवान में अपराधियों द्वारा हिंदुस्तान अखबार के जिला ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की सरेआम गोली मारकर हत्या कर देने और उस से एक दिन पहले गुरूवार को झारखंड के चतरा में पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या के विरोध में पत्रकार संघों और पत्रकारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। घटना के विरोध में दरभंगा जिले के पत्रकारों का हुजूम कर्पूरी चौक पंहुचा। दरभंगा में कर्पूरी चौक पर शहीद पत्रकार राजदेव रंजन व इंद्रदेव यादव के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट के मौन धारण किया गया। इसके बाद पत्रकारों का सामूहिक सभा हुआ, जिसमें मौजूद पत्रकारों ने घटना के सम्बंध में अपनी बात रखी। सम्बोधन में पत्रकारों ने एक स्वर में हत्या की इस घटना का निंदा करते हुए सरकार पर धब्बा बताया। उसके बाद काला पट्टा लगा कर शांतिपूर्ण मोटरसाईकल रैली कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर तक निकाला गया।
लहेरियासराय टावर से कैंडिल मार्च निकालकर छः सूत्री मांगो को जिलाधिकारी के समक्ष सौंपा गया। छः सूत्री मांगो में हत्या की सीबीआई जांच कर हत्या में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग इसके साथ ही पीड़ित परिजनों के लिए उचित मुआवजा की मांग, आश्रित को सरकारी नौकरी, 15 लाख तक का जीवन बीमा, पत्रकार कल्याण कोष का गठन, मीडियाकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने इत्यादि की मांग की। मौके पर जिले के सभी प्रमुख अख़बारों व न्यूज़ चैनलों के पत्रकार व प्रतिनिधि मौजूद थे। जिसमे मिथिला स्टूडेंट यूनियन जिला इकाई के कार्यकर्ताओं भी थे। 

Post Comment