सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता में उठाया मिथिला व मगध राज्य बनाने की मांग

मधुबनी। बिकास झा : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बुधवार को स्थानीय जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण बिहार का कई पिछड़ा भाग क्षेत्रीय असमानता व पिछड़ेपन की मार झेल रहा है। मिथिला, कोसी, सीमांचल व मगध क्षेत्र के विकास के लिए नया राज्य बनाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि मिथिला, कोसी व सीमांचल को मिलाकर एक नया मिथिला राज्य बनाया जाए। साथ ही मगध राज्य भी बनाया जाए। तभी जाकर इन क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। श्री यादव ने कहा कि अपराधियों व माफियाओं के बल पर ही नीतीश सरकार बनी है और चल रही है। तो आखिर किस मुंह से सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो सरकार अपराधियों व माफियाओं की बुनियाद पर खड़ी हो उस सरकार से प्रदेशवासी सुरक्षा की कितनी उम्मीद रख सकते हैं? श्री यादव ने बताया कि 550 हत्याएं, 650 अपहरण, 350 बलात्कार व 250 बैंक डकैती के गुनाहगार नीतीश है। इनके कई मंत्री रंगरलियां मनाते हैं व एशोआराम की जिंदगी जीते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सीएम नीतीश कुमार आखिर आदित्य हत्याकांड का सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रही है? पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? शूटर का अब तक उदभेदन क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव में 72 ऐसे अपराधियों को टिकट दिया जिन पर 20 से 70 मुकदमा चल रहा है। उन्होंने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो सामाजिक प्राणी हैं ही नहीं, वे तो जातीय व पारिवारिक प्राणी हैं। वे संवेदनहीन इंसान हैं। प्रेसवार्ता में जाप जिलाध्यक्ष मो० ज्याउद्दीन, बालेश्वर यादव उर्फ बालाजी, शंकर यादव, पंकज यादव, सुरेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, शंभू साह, गौरीशंकर यादव, संजय चौधरी, संजय मंडल आदि थे। वहीं जाप की प्रदेश सचिव पूनम गोईत व जाप के युवा नेता ओमजी ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा मिथिला, कोसी व सीमांचल को मिलाकर एक अलग राज्य बनाने की मांग स्वागतयोग्य कदम है।

Post Comment