Breaking News

आगजनी के पीड़ितों के सहायता में मैथिल सेवा संस्थान दिखा रहा तत्परता

दरभंगा : दरभंगा जिले के पटोरी गाँव में लगे भीषण आग से प्रभावित लोगों के बिच सामाजिक संस्था "मैथिल सेवा संस्थान" के कार्यकर्ताओ द्वारा पटोरी गावं के सैकड़ों परिवारों को संस्था द्वारा भेजा गया राहत सामग्री का वितरण किया। इस से पहले गावं के सेकड़ों पीड़ितों के बीच बाल्टी और मग का वितरण किया गया था। इस बात की जानकारी देते हुए मैथिल सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गानाथ झा ने बताया की आगजनी से प्रभावित सभी परिवारों के बिच संस्था के मिथिला प्रभारी गणेश झा, गौरी शंकर झा और नितीश आनन्द के नेतृत्व में अन्न (भोजन सामग्री) का भी वितरण किया गया।विदित है की गावं में अप्रैल महीना में लगी भीषण आग में लगभग 1200 से अधिक घर जलकर ख़ाक हो गये। जिसमे रहने वालो के लिए अब न तो सर छुपाने का कोई ठीकाना बचा है और ना ही खाने-पीने की कोई सामान। अभी तक प्रशासनिक  भी स्तरीय नही रहा है। जानकारी हो की "मैथिल सेवा संस्था" जो की युवाओं द्वारा निर्मित एक ऐसी संस्था हैं जिसका उद्देश्य मिथिलांचल के धरती पर मैथिलों का सहयोग और सेवा करना हैं। "मैथिल सेवा संस्थान" संस्था अपने नाम के अनुरूप कार्य भी कर रही है। ऐसे संस्थाओं और उसके कार्यों की सराहना होनी चाहिए, जिससे सबसे अलग विचार धारा लिये हुए क्षेत्र में कार्य करने के लिये तत्पर है।