Breaking News

बिहार बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट कल

न्यूज़ मिथिला। शाह मोहमद शमीम : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट 10 मई को जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले पांच मई तक रिजल्ट जारी करने की बात कही थी। लेकिन अब यह पांच दिन की देर से जारी होगा। 
हालांकि बीते पांच साल का रिकार्ड देखा जाए तो उसकी तुलना में इस बार काफी पहले ही रिजल्ट जारी होने की बात कही जा रही है। पिछले पांच साल में इंटर का रिजल्ट 22 मई से लेकर पांच जून के बीच जारी होता रहा था। सामान्यत: सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड के रिजल्ट के साथ जारी होता था जबकि आईसीएसई का रिजल्ट 17 मई तक आता था। इस बार आईसीएसई का रिजल्ट भी पहले जारी हुआ। 
जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि विज्ञान का रिजल्ट 10 मई को जारी होगा। इसके बाद वाणिज्य और कला के रिजल्ट बारी-बारी से जारी होंगे। इंटर के रिजल्ट का भागलपुर के लगभग 40 हजार छात्र प्रतीक्षा कर रहे हैं। इनमें भागलपुर विवि के 29 अंगीभूत कॉलेज, 24 संबंधन प्राप्त कॉलेज के अलावा एक दर्जन प्लस-टू स्कूलों के छात्र शामिल हैं। 
इंटर के रिजल्ट की प्रतीक्षा कॉलेज भी कर रहे हैं ताकि स्नातक पार्ट-वन में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा सके।