जानकारी हो की बुधवार 4 मई को मुख्यमंत्री नितीश कुमार के दरभंगा सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चीनी मिल सम्बंधी ज्ञापन देने पहुँचे यूनियन के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल के बाहर पुलिस द्वारा रोक दिया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री के काफिला गुजरने के दौरान यूनियन के कार्यकर्त्ता चीनी मिल चालू करो सम्बंधी नारा जोर-जोर से लगाने लगे, जिसको लेकर मौके पर मौजूद वरीय पुलिस पदाधिकारीयों के साथ पुलिस महकमा द्वारा बर्बरता पूर्वक छात्रों को लात घूसों से पीटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में दरभंगा के वरीय पदाधिकारी छात्रों को लात घूसों से पिटते नज़र आ रहे है। जिसमे एक छात्रा निकिता गुप्ता को भी बेरहमी से पिटता हुआ दिखाया गया है। लाठीचार्ज के दौरान यूनियन के आनंद कुमार, नीरज शेखर, नितीश कश्यप, विद्याभूषण राय सहित कई लोग पुलिसिया बर्बरता के शिकार होते हुए बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं निकिता गुप्ता, सागर नवदिया, विमल मैथिल व अमित सिंह को गिरफ्तार कर विभिन्न दंगाई सम्बन्धी धाराओं के तहत मुकदमा कर दिया गया। जेई टुडे के एक पत्रकार ने खुलाशा किया है की कार्यक्रम के दौरान दरभंगा डीपीआरओ की लापरवाही को दबाने के लिये यूनियन के चार छात्रों पर मुकदमा कर दिया गया है।
Post Comment