मिथिला स्टूडेंट यूनियन का कार्यकर्ता सम्मेलन कल से
दरभंगा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन का कार्यकर्ता सम्मेलन 24 सितम्बर से दरभंगा हायाघाट के होरलपट्टी महादेव मंदिर के प्रांगण में प्रारंभ होगा, जो की 25 सितम्बर रविवार तक चलेगा। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे मिथिला से लगभग सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शिकरत करेंगे। इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बिहार प्रभारी अभिनाश भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। विभिन्न जगहों पर जनजागरण एवं सदस्यता अभियान चलाया गया है।
इस कार्यकर्त्ता संवाद से मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानी मिथिला की नई तक़दीर लिखेंगे।
कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए दरभंगा जिलाध्यक्ष विमल मैथिल ने कहा कि 24-25 सितम्बर काे हाेने वाले इस संवाद में यूनियन मिथिला के क्षेत्र और छात्र के विकास के लिए और भी ज्यादा मजबूती से अभियान चलाने और आन्दोलन चलाने का संकल्प लेगी।
इस दाे दिवसीय कार्यकर्ता संवाद के कार्यक्रम कई चरण में हाेंगे। जिसकी रूपरेखा कुछ इस तरह है:
24 सितंबर को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति श्री गंगाधर झा स्वतंत्रता सेनानी व पंचायत मुखिया के द्वारा किया जायेगा।
पहला सेशन 10:30 बजे से 12:00 बजे तक मिथिला के विकास पर होगा, जिसमे LNMU के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ ललन प्रसाद सिंह समेत अन्य वक्ता अपना विचार रखेंगे।
दूसरा सेशन 12.15 बजे से 2:00 बजे तक चीनी मिल आन्दोलन और औधोगीकरण की एक शुरुआत पर होगा जिसमे डॉ आरबी ठाकुर अर्थ शास्त्र (हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, LNMU दरभंगा) समेत अन्य लोग अपना विचार रखेंगे।
तीसरा सेशन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक मिथिला विश्वविद्यालय पर चर्चा जिसमे डॉ मीरा मिश्रा(हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट समाजशास्त्र, LNMU, दरभंगा) समेत अन्य लोग अपना विचार रखेंगे साथ ही उसी दिन शाम 9 बजे से 1 बजे तक मशहूर मैथिली गायक माधव राय और विक्की झा का कार्यक्रम भी होगा।
दूसरे दिन 25 सितम्बर को पहला सेशन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मिथिला का ऐतिहासिक पिछड़ापन और स्थानीय छात्रों के मुद्दे पर चर्चा होगी।
दूसरा सेशन 1:00-3:00 बजे पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ मिथिला स्टूडेंट यूनियन का संवाद और चर्चा होगा जिसमे डॉ अनिल झा (सीनियर प्रोफेसर राजनितिक शास्त्र LNMU) और पंकज प्रसून(वरिष्ठ पत्रकार) जी अपना विचार रखेंगे।
उसी दिन शाम 3:00- 4:00 बजे 1000 बच्चों का भव्य कॉम्पीटीसन होगा। वहीं इस सेशन के मुख्य अतिथि आनंदपुर स्कूल के प्रिंसिपल होंगे।