पोखरा मे डूबने से दो लड़की की मौत, एक की हालत गंभीर
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र मे स्नान के दौरान पोखरि मे डूबने से दो लड़कि की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार सोनवर्षा गावँ के 6 लड़की पोखरि मे स्नान करने के लिए गयी थी। स्नान के दौरान ज्यादा पानि मे जाने के कारने डूबने लगी। वहीँ लड़की के हल्ला करने के बाद पोखरि के घाट पर मौजूद ग्रामीण लड़की को पोखरि से निकाला। सभी को बेहोशी की हालत में सीतामढ़ी सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर दो लड़की को मृत घोषित एवं एक की हालात गंभीर बताया जा रहा है।
रिपोर्ट : गुंजन कुमार
तारीख 20-09-2016
Post Comment